Monday, November 19, 2018

मेहनत करना ही सफलता का मूल मंत्र है | मेहनत और सफलता | Motivational Guidelines

मेहनत करना ही सफलता का मूल मंत्र है | मेहनत और सफलता | Motivational Guidelines

Success in your life
Motivational Guideline 

दोस्तों पिछले Article मे बात की थी कि Students के किन किन बातों का खयाल रखना चाहिए ताकि वे हमेशा Motivated रह सके। अपने अन्दर उर्जा का अनुभव कर सके। और हमने कुछ Steps भी Follow करने के लिये कहा था जिन्हें Fallow कर के आप हमेशा Motivated रहोगे और सफलता भी हासिल कर सकते है।

दोस्तों आज के इस Topics मे हम बात करेगें मेहनत के बारे मे दोस्तों मेहनत ही एक ऐसी चीज़ है जिससे हम चाहे तो कुछ भी हासिल कर सकते है दोस्तों आप मे से बहुत से लोग ऐसे होगें जो कहेंगे कि हम मेहनत तो बहुत करते है लेकिन सफल नही हो पाते आज का यह Topic  उन सभी लोगों के लिये है जो मेहनत तो खुब करते है लेकिन हासिल कुछ नहीं कर पाते

Success in your life
Motivational Guideline 

दोस्तों आपको बता दूं ईश्‍वर ने हर इन्सान को दिमाग तो एक जैसा ही दिया है लेकिन फिर भी सभी लोग सफल नहीं हो पाते इसका एक बहुत बड़ा कारण है मेहनत लेकिन कई लोग ऐसे होते है जो मेहनत तो बहुत करते है लेकिन हासिल कुछ नही कर पाते इसका एक बहुत बड़ा कारण है मेहनत गलत तरीके से गलत चीजों पर करना दोस्तों ईश्‍वर ने हम इन्सानों को दिमाग तो एक जैसा ही दिया है लेकिन सभी के सोचने और करने की क्षमता अलग-अलग होती है। और गलती से हम कुछ ऐसी चीजों पर मेहनत करना शुरू कर देते है जिन्हें हासिल कर पाना हमारे वश मे नही होता और हम अपना समय व्यर्थ मे ही गवा देते है साथ ही साथ हम कुछ हासिल भी नही कर पाते

Success in your life
Motivational Guideline 

दोस्तों आज मै आपको कुछ ऐसी  चीजों के बारे मे बताने वाला हुं जिन्हें आप अपने जीवन मे अपनाकर अपनी मेहनत से सफलता हासिल कर सकते है तो चलिए शुरू करते है।

1. खुद पर विश्वास रखें

जी हाँ दोस्तों आपको किसी भी काम को करने से पहले खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है। यदि आप ऐसी मेहनत कर सफलता पाना चाहते है जिसके परिणाम का आपको विश्वास न हो बस आप उस चीज़ पर मेहनत किये जा रहे हो तो उसकी कोई भी सफलता कभी नही मिल  सकती इसलिए हर कार्य को करने  से पहले खुद पर विश्वास करना सिखें

2. लक्ष्य हमेशा ऐसे चुके जिन्हें आप हासिल कर सकें

आपको हमेशा सफलता पाने के लिये अपने छोटे-छोटे लक्ष्य से शुरुआत करनी होगी यदि आप ऐसे लक्ष्य को चुनते है जिन्हें आप हासिल नही सकते तो आपकी मेहनत बेकार हो जायेगी, हमेशा अपने मन की आवाज सुने, हमेशा हर काम की शुरुआत Zero से शुरू करें ताकि आप अपनी मेहनत से सफलता को हासिल कर सकें।

success in your life
Motivational Guideline 

3. खुश रहना सिखे
हमेशा हमें खुश रहना चाहिए क्योंकि आधे से ज्यादा सफलता तो हम खुशी से ही प्राप्त कर लेते है। खुश रहने से हमारा मन शान्त रहता है। और कुछ भी करने को तैयार रहता है।

4. नामुमकिन नाम की कोई चीज़ नहीं होती है

जी हां हम चाहे तो कुछ भी हासिल कर सकते है अपनी मेहनत के दम पर, इन्सान चाहे तो इस दुनिया मे कुछ भी कर सकता है। हमे किसी भी चीज़ को करने से पिछे नहीं हटना चाहिए बल्कि उसका डट कर सामना करना चहिए, इस दुनिया मे कुछ भी नामुमकिन नही है खुद पर विश्वास रखें।

5. ये मत सोचा किजिये कि लोगों क्या कहेंगे

आपको बता दुं लोगों का काम बोलने का होता है। आप ये क्यों सोच लेते है कि लोग क्या सोचेगे यार ये सोचकर तो आप ही लोग का काम करने लग गये है। यदि आप ही ये सोचने लग जायेंगे तो लोग क्या सोचगे

6. नशा न करें।

यदि आपको किसी भी काम मे सफलता पानी है तो नशा बिल्कुल भी न करें। ये आपके सोचने की क्षमता को नष्‍ट कर देता है। इन सब से दुर रहे और सदा सच बोलें  हमेशा ईमानदार रहें

7. अच्छे दिखाने की कोशिश करें।

ये भी आपकी सफलता मे बहुत बड़ी भुमिका निभाता है। यदि आपको Dressing sense की जानकारी नही है और आप कहीं Interview के लिये जाते है तो First impression होता है Dressing Sense तो आप Reject हो सकते है। इसलिये खुद को हमेशा अच्छा दिखाने की कोशिश करें।

8. योगा व प्राणायाम जरूर करें।

योगा और प्राणायाम हमेशा आपके दिमाग को शुद्ध रखता है। जिसके कारण आपके मन मे अच्छे अच्छे विचार आयेगें तथा आप अपनी सफलता को हासिल करने के नये नये तरिके खोज सकते है। इस से आप कम मेहनत कर के अधिक हासिल कर सकते है।

9. असफलता को ध्यान मे रखें।

आज तक आप जितनी भी बार किसी भी कार्य को करने मे असफल हुए है उन्हें ध्यान मे रखें तथा उन कार्य की गलतियों को याद रखे ताकि आप भविष्य मे पुरानी गलती न दोहरा सके, इस तरह से आपकी सफलता के दरबाजे खुल जायेंगे

10. चिन्ता कभी न करें।

कहा भी जाता है कि चिन्ता करने वाला मनुष्य चिता के समान होता है। इसलिये व्यर्थ की बातो की चिन्ता न करें हमेशा अपने मन को शांत रखने की कोशिश करें।

दोस्तों आप सब से उम्मीद करता हुँ कि आप इन बातो को जरूर अपने जीवन मे अपनायेगें हमारी अाने वाली नयी जानकारी के लिये हमे SUBSCRIBE  करना ना भुलियेगा

No comments:

Post a Comment