Sunday, November 18, 2018

Students ये सब जरूर करें हमेशा आगे बढ़ेगे | Motivational Guidelines

Students ये सब जरूर करें हमेशा आगे बढ़ेगे | Motivational Guidelines

Student motivations
Motivational Guideline 

आज के इस पोस्ट मे हम आपको कुछ नई नई बातों से अवगत करवाने की कोशिश करेंगे, दोस्तों Motivation हमारे लिये एक बहुत जरूरी चीज़ है निरंतर आगे बढ़ने के लिये। वैसे तो Motivation Students के लिये बहुत ही जरूरी है जिससे वह अपने अन्दर एक नयी उर्जा का अनुभव करते है।

दोस्तों आज हम आपके लिये कुछ एेसी बाते लेकर आए है जो  सिर्फ Students को ही नही बल्कि हर एक इन्सान के मन मे एक नयी उर्जा को उजागर करेगा दोस्तों आपको बता दें कि हर एक मनुष्य बिना Motivation के अधुरा है। और वह अपनी जिन्दगी मे कुछ ज्यादा नही कर पाता है।

आपको बता दूं हर वह इन्सान जो आज सफल है, और जिसकी बातेें लोग आज करते है वो भी बिना Motivations के कुछ हासिल नही कर पाते। अपको बता दें कि आज जो कोई भी किसी भी मुकाम तक पहुंचे है वो किसी न किसी से जरूर प्रेरित हुए होगें और हमेशा उस के बारे मे सोच कर प्रेरणा लेते रहे होगे, क्योंकि प्रेरणा ही एक ऐसी चीज है जो हमारे मन मे कुछ न कुछ करने की आग जलाये रखती है।

दोस्तों एक बात हमेशा ध्यान मे रखियेगा जो कुछ भी हम Motivated रहने के लिये करते है वह काफी नही होता किसी भी चीज़ को हासिल करने के लिये। ऐसा मत सोचियेगा कि आप एक बार यदि किसी चीज से Motivate  हो गये तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हो दोस्तों यह सोचना बिल्कुल गलत है। दोस्तों आपको बता देे Motivation एक बुखार की तरह होता है कुछ समय रहता है और फिर चला जाता है। दोस्तों Motivated रहने के लिये आपको हमेशा प्रेरणा खोजनी होगी।

आपको हमेशा Motivate रहने के लिये Motivational कहानियाँ और विडियो देखने ही जरूरत होगी। जो हमेशा आपके अन्दर कुछ न कुछ करने की आग जलाए रखेगी दोस्तों अब मै आपको कुछ बातें बताने जा रहा हुं इन्हें जरूर Follow किजियेगा वैसे तो आप इन सभी बातो के बारे मे जानते होगें लेकिन मै आपको बता दूँ जितना हम दूसरो से सिखते है उतना खुद सीख पाना मुश्किल होता है।


अपने हर दिन को अपने जीवन की Important Date बनाने की कोशिश करें।



आपको बताता दे कि हमेशा Motivated  रहने वाले लोग भी कभी-कभी खुद को Demotivate महसूस कर सकते है। हम कभी खुद मे इतना Demotivate महसूस कर सकते है कि सामने कोई रास्ता दिखाई ही नही आता 

पर आपको निराश होने की जरूरत नही है हम आपके लिये आज कुछ ऐसे Tips लाये है जिन्हें अपनाकर आप हमेशा खुश रह सकते है। इन सब बातो पर ध्यान से अम्ल करें।
Student motivation
Motivational Guideline 

दिल से एक बार ये सब कर दो कोई भी आपको सफल होने से नही रोक सकता


1) अपना एक ही लक्ष्य रखें।
2) हमेशा Motivational स्टोरी पढ़ें
3) अच्छी बातें सोच कर उत्साहित रहिये
4) अपने लक्ष्य को बार बार याद करें।
5) हमेशा खुद के बारे मे सोचें
6) दुसरो की मदद करें।
7) इस बात को समझें कि जिन्दगी में उतार चढ़ाव आते रहते है।
8) अपना काम लगातार करते रहेेें
9) हर काम की शुरुआत छोटे छोटे काम से करें।
10) छोटी छोटी Achievement के साथ आगे बढिये
11) रोज अपने Target पर गौर करें।
12) जब Demotivate महसूस करे तब Motivation स्टोरी पढें
13) अपने लक्ष्य के शुरुआत और  आखिरी के पल के बारे मे सोचे बाकी परेशानियों को भूल जाये।

दोस्तों आप सब से उम्मीद करता हुँ कि आप इन बातो को जरूर अपने जीवन मे अपनायेगें हमारी अाने वाली नयी जानकारी के लिये हमे SUBSCRIBE  करना ना भुलियेगा

No comments:

Post a Comment